प्रभसिमरन की शतकीय पारी से भारत ए ने जीती रोमांचक श्रृंखला

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

 

  • ग्रीन पार्क स्टेडियम में दर्शकों की भारी भीड़ के बीच भारत ए की शानदार जीत, तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम

 

भूपेंद्र, कानपुर।

ग्रीन पार्क स्टेडियम में रविवार को खेले गए तीसरे और निर्णायक मुकाबले में भारत ए ने ऑस्ट्रेलिया ए को दो विकेट से हराकर तीन मैचों की अनौपचारिक एकदिवसीय श्रृंखला 2-1 से जीत ली। भारत ए की इस शानदार जीत में सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह की शतकीय पारी, कप्तान श्रेयस अय्यर और रियान पराग के अर्धशतक निर्णायक साबित हुए।

प्रभसिमरन का धमाकेदार शतक, अय्यर-पराग ने संभाली पारी

ऑस्ट्रेलिया ए के 316 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ए ने 46 ओवर में जीत दर्ज की। प्रभसिमरन सिंह ने सिर्फ 68 गेंदों में 102 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 7 छक्के शामिल थे। उन्होंने अभिषेक शर्मा (22 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी कर भारत ए को मजबूत शुरुआत दी।

हालांकि तिलक वर्मा (3 रन) सस्ते में आउट हुए, लेकिन प्रभसिमरन और श्रेयस अय्यर (62 रन, 58 गेंद, 7 चौके, 1 छक्का) ने तीसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़े। इसके बाद रियान पराग (62 रन, 55 गेंद, 5 चौके, 3 छक्के) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अय्यर के साथ 117 रनों की साझेदारी कर मैच को भारत ए की झोली में डाल दिया।

अंतिम क्षणों में तीन त्वरित विकेट गिरने से थोड़ी चुनौती बढ़ी, लेकिन विप्रज निगम (24 रन, 32 गेंद) और अर्शदीप सिंह (7 रन, 4 गेंद, 1 छक्का) ने नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाई।

ऑस्ट्रेलिया ए की ओर से एडवर्ड्स और स्कॉट की उम्दा पारियां

इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ए ने शुरुआती झटकों के बावजूद 49.1 ओवर में 316 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। कप्तान जैक एडवर्ड्स ने 75 गेंदों पर 89 रन (8 चौके, 3 छक्के) और लियाम स्कॉट ने 64 गेंदों पर 73 रन (6 छक्के) की शानदार पारी खेली।

कूपर कॉनॉली (64 रन, 49 गेंद, 5 चौके, 4 छक्के) और लाचलन शॉ (32 रन) ने बीच के ओवरों में महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। एडवर्ड्स और स्कॉट की 152 रनों की साझेदारी ने टीम को शुरुआती संकट से बाहर निकाला और स्कोर को 300 के पार पहुंचाया।

भारतीय गेंदबाजों का सधा प्रदर्शन

भारत ए की ओर से अर्शदीप सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 10 ओवर में 3 विकेट देकर 38 रन दिए और दो मेडन ओवर फेंके। हर्षित राणा ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए, जबकि आयुष बदोनी ने बीच के ओवरों में किफायती गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट हासिल किए।

ग्रीन पार्क में दर्शकों का जोश चरम पर

कानपुर के ऐतिहासिक ग्रीन पार्क स्टेडियम में रविवार को दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी। हर चौके-छक्के पर तालियों की गूंज गूंजती रही। प्रभसिमरन के शतक और पराग की पावर हिटिंग ने माहौल को रोमांचक बना दिया।

 

Leave a Comment