- रविवार की रात खेले गए दो मुकाबलों में खिलाड़ियों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन
- पहले मैच में अजहर की ऑलराउंड परफॉर्मेंस, दूसरे मैच में हरजीत सिंह की घातक गेंदबाज़ी ने दिलाया ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब
कानपुर, 12 मई। मयूर कानपुर क्रिकेट प्रीमियर लीग के अंतर्गत रविवार की रात बीसीए ग्राउंड, गंगा बैराज पर दो रोमांचक टी-20 मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में जी आर एस हॉस्पिटल ने सक्सेस क्रिकेट क्लब को तो वहीं दूसरे मैच में होम फर्निश 11 ने ब्लू वॉरियर्स को शिकस्त दी। दोनों मैचों में खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन देखने को मिला।
पहला मैच: जी आर एस हॉस्पिटल ने सक्सेस क्रिकेट क्लब को 4 विकेट से हराया
सक्सेस क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 163 रन बनाए। हमजा रहमान ने 45, आकाश गुप्ता नाबाद 40 और अजहर नाबाद 39 रनों की उपयोगी पारियां खेलीं। गेंदबाज़ी में डॉ. अमित ने 23 रन देकर 2 विकेट झटके, जबकि अरुणेंद्र, अमित और अंकुर ने 1-1 विकेट लिया।
जवाब में जी आर एस हॉस्पिटल ने 19.1 ओवर में 6 विकेट पर 166 रन बनाकर जीत हासिल की। डॉ. अभिलाष ने 41, अरुणेंद्र ने 32 और पारस ने 29 रन बनाए। अजहर ने गेंदबाज़ी में 2 विकेट झटकते हुए ऑलराउंड प्रदर्शन किया।
‘मैन ऑफ द मैच’ अजहर को चुना गया।
दूसरा मैच: होम फर्निश 11 ने ब्लू वॉरियर्स को हराया
दूसरे मुकाबले में ब्लू वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 101 रन बनाए। चंद्रा स्पोर्ट्स के लिए 42 रन की पारी ही टीम को सम्मानजनक स्कोर तक ले जा सकी।
हरजीत सिंह ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि गौरी ने 3 विकेट लेकर विपक्ष की कमर तोड़ दी।
लक्ष्य का पीछा करते हुए होम फर्निश 11 ने 16.1 ओवर में 5 विकेट पर 105 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। प्रभात यादव ने 31 और मनिंदर सिंह ने 29 रन की जिम्मेदार पारियां खेलीं।
‘मैन ऑफ द मैच’ हरजीत सिंह को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए चुना गया।