खेलो इंडिया गेम्स: अभिषेक सिंह को रजत, शिवम पाल द्वितीय स्थान पर

 

 

  • नई दिल्ली में हुआ रोमांचक मुकाबला

 

Kanpur 28 March: इंदिरा गांधी स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित द्वितीय खेलो इंडिया गेम्स (25-27 मार्च 2025) में उत्तर प्रदेश के अभिषेक कुमार सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई। हालांकि, फाइनल मुकाबले में उन्हें महाराष्ट्र के ऋषित नटवानी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, जिससे उन्हें द्वितीय स्थान से संतोष करना पड़ा। अभिषेक कुमार सिंह क्लास 5 व्हीलचेयर में खेले, जबकि शिवम पाल क्लास 7 में उतरे थे।

अभिषेक सिंह का शानदार सफर

➡️ क्वार्टर फाइनल: अभिषेक सिंह ने गुजरात के भवेश कुमार को 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

➡️ सेमीफाइनल: महाराष्ट्र के विवेक अशोक को 3-1 से हराकर अभिषेक ने फाइनल में जगह बनाई।

➡️ फाइनल मुकाबला: उत्तर प्रदेश के अभिषेक सिंह को महाराष्ट्र के ऋषित नटवानी के खिलाफ हार झेलनी पड़ी और उन्हें रजत पदक मिला।

शिवम पाल का भी शानदार प्रदर्शन

कानपुर के शिवम पाल ने भी खेलो इंडिया गेम्स में दमदार खेल दिखाते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। फाइनल मैच में उन्हें कर्नाटक के संजीव कुमार से 3-0 से हार झेलनी पड़ी।

टेबल टेनिस एसोसिएशन ने दी बधाई

उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस के अध्यक्ष श्री संजीव पाठक जी ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। इसके अलावा, कानपुर टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव संजय टंडन, गीता टंडन, आशीष कपूर, अरुण दुबे, सत्यम, आशुतोष, सुनील सिंह, कोच अविनाश यादव, केशव, सौरभ, टीएसएच कोच सत्यम मिश्रा और ग्रीन पार्क स्टेडियम की कोच अभिसारिका यादव ने भी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की।

 

 

Leave a Comment