- कानपुर की शतरंज खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
- 4 से 12 दिसंबर तक वेस्ट बंगाल में होगी नेशनल प्रतियोगिता
Kanpur, 27 March: उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय महिला शतरंज चयन प्रतियोगिता में कानपुर की खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन सीतापुर में दो वर्गों—13 वर्ष से कम और सीनियर महिला वर्ग—में किया गया।
काशवी गुप्ता 13 वर्ष से कम आयु वर्ग में तीसरे स्थान पर
25 और 26 मार्च को आयोजित 13 वर्ष से कम आयु वर्ग की प्रतियोगिता में कानपुर की काशवी गुप्ता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा, अनन्या अवस्थी नौवें स्थान पर रहीं।कृतिका बाजपेई दसवें स्थान पर रहीं। तीनों खिलाड़ियों को मेडल, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। ये खिलाड़ी 4 से 14 दिसंबर के बीच वेस्ट बंगाल में होने वाली सीनियर विमेन नेशनल चेस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी।
तानया वर्मा सीनियर महिला वर्ग की चैंपियन
25 से 27 मार्च तक आयोजित सीनियर महिला वर्ग की प्रतियोगिता में कानपुर की तानया वर्मा ने 4.5 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल कर चैंपियन का खिताब जीता।
- सिमरन साधवानी (लखनऊ) 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं।
- संचिता यादव (प्रयागराज) 3.5 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।
- रूचि जैन (गाजियाबाद) 3.5 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहीं।
- प्रशंसा वर्मा (कानपुर) 3 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहीं।
तानया और प्रशंसा का नेशनल टीम में चयन
कानपुर चेस एसोसिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि सीनियर महिला वर्ग में चयनित तानया वर्मा और प्रशंसा वर्मा अब उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी और नेशनल शतरंज प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी।
फाइनल रैंकिंग
13 वर्ष से कम आयु वर्ग
🥇 आद्रिता मिश्रा (आगरा) – 4.5 अंक
🥈 दीपांजलि श्रीवास्तव (गोरखपुर) – 4 अंक
🥉 काशवी गुप्ता (कानपुर) – 4 अंक
सीनियर महिला वर्ग
🥇 तानया वर्मा (कानपुर) – 4.5 अंक
🥈 सिमरन साधवानी (लखनऊ) – 4 अंक
🥉 संचिता यादव (प्रयागराज) – 3.5 अंक
🏅 रूचि जैन (गाजियाबाद) – 3.5 अंक
🏅 प्रशंसा वर्मा (कानपुर) – 3 अंक
कैश प्राइज वितरण
🏆 पहला स्थान: ₹5000
🏆 दूसरा स्थान: ₹3000
🏆 तीसरा स्थान: ₹2000
🏆 चौथा स्थान: ₹1500
🏆पांचवां स्थान: ₹1000