- रोमांचक मुकाबलों में खाण्डेकर ने नेशनल यूथ को 16 रन से हराया, इगलेट्स ने स्पार्क क्लब को 7 रन से पछाड़ा
कानपुर, 16 सितंबर।
के०डी०एम०ए० क्रिकेट लीग के क्वार्टर फाइनल में खाण्डेकर क्रिकेट एकेडमी ने नेशनल यूथ को 16 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
खाण्डेकर की टीम 23 ओवर में 146 रन पर ऑलआउट हुई। राहुल सिंह (35), आलोक रतन (33), अलमाश शौकत (30) और राघव शर्मा (3/28) ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। जवाब में नेशनल यूथ 23 ओवर में 6 विकेट खोकर 130 रन ही बना सकी। वंश निगम ने नाबाद 52 और तुषार पाल ने नाबाद 45 रन बनाए। गेंदबाज़ी में दिपांशु सिंह (2/29) और अलमाश शौकत (1/22) ने शानदार प्रदर्शन किया।
इगलेट्स की रोमांचक जीत
दूसरे क्वार्टर फाइनल में कानपुर इगलेट्स ने स्पार्क क्लब को कड़े संघर्ष में 7 रन से हराया। इगलेट्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 30 ओवर में 8 विकेट पर 168 रन बनाए। सत्य प्रकाश (65 नाबाद), विशाल चौहान (29), विनय गुप्ता (21) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। स्पार्क क्लब की ओर से हर्ष कुमार (3/25), अंबुज यादव (2/35) और शेखर सुमन (2/36) सफल रहे।
लक्ष्य का पीछा करते हुए स्पार्क क्लब की टीम 26.2 ओवर में 161 रन पर सिमट गई। पवन मिश्रा (80) और हर्ष कुमार (40) ने संघर्ष किया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। इगलेट्स की गेंदबाज़ी में सत्यम पांडे (3/18), सत्य प्रकाश (3/35) और हसन रजा (2/51) ने निर्णायक भूमिका निभाई।