केडीएमए, चिंटल्स और गुरु हर राय बने सेवा पखवाड़ा खेल महोत्सव-2025 के चैंपियन

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

  • सीएचएस गुरुकुलम में हुआ समापन, असीम अरुण ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

 

कानपुर, 14 अक्टूबर।

शौर्यचक्र विभूषित स्व. चौ. हरमोहन सिंह यादव जी (पूर्व सांसद) की स्मृति में आयोजित “सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत खेल महोत्सव-2025 का भव्य समापन आज सीएचएस गुरुकुलम, मोहनपुरम में हुआ।

समारोह के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री श्री असीम अरुण ने सभी विजेता, उपविजेता टीमों और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पदक, ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

फाइनल मुकाबलों के परिणाम

▪️क्रिकेट (बालक वर्ग):

🏆 विजेता — विजडम एजुकेशन सेंटर

🥈 उपविजेता — डीपीएस बर्रा

⭐ Player of the Tournament: आलोक

▪️बास्केटबॉल (बालक वर्ग):

🏆 विजेता — चिंटल्स स्कूल

🥈 उपविजेता — श्री सनातन धर्म

🥉 तीसरा स्थान — गुरु हर राय अकादमी

▪️बास्केटबॉल (बालिका वर्ग):

🏆 विजेता — गुरु हर राय अकादमी

🥈 उपविजेता — स्वराज इंडिया

🥉 तीसरा स्थान — फातिमा स्कूल

▪️बैडमिंटन (बालक वर्ग):

🏆 विजेता — स्कॉलर मिशन स्कूल

🥈 उपविजेता — सीएचएस एजुकेशन सेंटर

🥉 तीसरा स्थान — डीपीएस बर्रा

▪️बैडमिंटन (बालिका वर्ग):

🏆 विजेता — डीपीएस आज़ाद नगर

🥈 उपविजेता — ऑक्सफोर्ड स्कूल

🥉 तीसरा स्थान — स्कॉलर मिशन स्कूल

▪️फुटबॉल प्रतियोगिता:

🏆 विजेता — केडीएमए

🥈 उपविजेता — पं. दीनदयाल सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर

🥉 तीसरा स्थान — पुरनचंद्र विद्यानिकेतन

अतिथियों ने दी शुभकामनाएँ

कार्यक्रम में पूर्व सभापति विधान परिषद उ.प्र. चौ. सुखराम सिंह यादव, श्रीमती नीता सिंह (संरक्षिका, सीएचएस एजुकेशन फाउंडेशन), श्री संजीव पाठक (अध्यक्ष, टेबल टेनिस एसोसिएशन उ.प्र.) तथा श्री अंशुमन बुधौलिया (सचिव, अपोलो इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

Leave a Comment