यश के खेल से बटरफलाई रॉयल्स एवं शास्वत की पारी से लॉडर्स ऑफ विक्ट्री की विजय

 

  • बटरफलाई रॉयल्स ने आलराउण्डर्स एकादश को 87 रनों से, जबकि लॉडर्स ऑफ विक्ट्री ने फॉरच्यून फाइटर्स को 55 रनों से पराजित किया 

कानपुर, 29 जून। गैंजेस क्लब (Ganges club) द्वारा आयोजित गैंजेस क्लब प्रीमियर लीग (Ganges club premiere league) में शनिवार को खेले गये मैचों में बटरफलाई रॉयल्स (butterfly royals) एवं लॉडर्स ऑफ विक्ट्री (Lords of victory) टीमों ने विजय हासिल की। बटरफलाई रॉयल्स ने आलराउण्डर्स एकादश को 87 रनों से, जबकि लॉडर्स ऑफ विक्ट्री ने फॉरच्यून फाइटर्स को 55 रनों से पराजित किया। 

पहले मैच में बटरफलाई रॉयल्स ने 12 ओवर में 6 विकेट पर 207 रन बनाए। यश कनौडिया ने 44, रिखिल अग्रवाल ने 34, तेजस कनौडिया ने 22, गौरव कनौडिया ने 20 एवं हर्षित गुप्ता ने नाबाद 40 रन बनाए। मुकुल मल्होत्रा ने 52 रन पर 3 विकेट लिए। जवाब में आलराउण्डर्स एकादश की टीम 11.3 ओवर में 120 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। उसके लिए परमजीत सिंह ने 43, स्पर्श मेहरोत्रा ने 29 एवं तरंग वर्मा ने 22 रन का योगदान दिया। रिखिल अग्रवाल ने 5 पर 2, यश कनौडिया ने 23 पर 2 एवं वृशंक मल्होत्रा ने 37 रन पर 2 विकेट झटके। यश कनौडिया को मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार मिला। मैच का उद्घाटन पूर्व विधायक सतीश निगम ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया। 

दूसरे मैच में लॉडर्स ऑफ विक्ट्री ने 12 ओवर में 5 विकेट पर 211 रन बनाए। शाश्वत बन्दोह ने 52, यश गुप्ता ने 31, रितविक बग्गा ने 24, अंकित गुप्ता ने 23 एवं अनिमेष गुप्ता ने नाबाद 58 रन बनाए। निशान्त सक्सेना ने 32 पर 2 एवं मानव लूथरा ने 46 रन पर 2 विकेट चटकाए। जवाब में फॉरच्यून फाइटर्स की टीम 12 ओवर में 5 विकेट 156 रन बनाकर ढेर हो गई। राघव भाटिया ने 91 एवं गगनदीप सिंह ने 29 रन का योगदान दिया। शाश्वत बन्दोह ने 39 पर 3 एवं नितिन बत्रा ने 20 रन पर 2 विकेट चटकाए। मैन ऑफ दी मैच शाश्वत बन्दोह को दिया गया। इससे पूर्व मैच का उद्घाटन जिला जज डी पी सिंह ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया। 

Leave a Comment