ग्रेपलिंग राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कानपुर को तीसरा स्थान

 

 

 

  • कई भार वर्गों में खिलाड़ियों ने जीते दो-दो स्वर्ण पदक, कानपुर की बेटियों ने दिखाया दम
  • अयोध्या पहले, लखनऊ दूसरे और कानपुर तीसरे स्थान पर; मानविता, वामिका, दिव्यांशी और अनमोल की दोहरी स्वर्णिम चमक

 

कानपुर, 12 मई।

उत्तर प्रदेश ग्रेपलिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित नवीं राज्य स्तरीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता का आयोजन सेठ मोतीलाल खेड़िया सनातन धर्म इंटर कॉलेज में किया गया। प्रतियोगिता में प्रदेश भर के विभिन्न जनपदों से पुरुष एवं महिला वर्ग के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

दीप प्रज्वलन के साथ हुआ उद्घाटन

प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. तपन अग्निहोत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सात्विक तिवारी, नेशनल यूथ अवॉर्डी रोहित कश्यप, प्रबंधक केके गुप्ता, प्रधानाचार्य सुमन चंडोला और एसोसिएशन के संयुक्त सचिव सुनील चतुर्वेदी ने दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती के चित्र के समक्ष किया।

कानपुर की बेटियों ने दिखाया दमखम

प्रतियोगिता में कानपुर की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो-दो स्वर्ण पदक जीतकर शहर को तीसरी पोजीशन दिलाई।

  • मानविता परिहार – 42 किग्रा (गी और नो-गी) – दो स्वर्ण
  • वामिका परिहार – 58 किग्रा (गी और नो-गी) – दो स्वर्ण
  • दिव्यांशी श्रीवास्तव – 64 किग्रा (गी और नो-गी) – दो स्वर्ण
  • अनमोल चतुर्वेदी – 30 किग्रा (गी और नो-गी) – दो स्वर्ण

प्रतिभा को मिला सम्मान, अगले पड़ाव नासिक में

प्रतियोगिता में दुर्गेश्वर श्रीवास्तव की भूमिका सराहनीय रही। मौके पर उपस्थित अतिथियों ने विजेताओं को पदक पहनाकर सम्मानित किया। आरिज हुसैन आब्दी, नवरत्न यादव, योगेंद्र योगी और रवि राजभर जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को भी विशेष सम्मान दिया गया।

अब विजयी खिलाड़ी 1 जून को नासिक में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। यह जानकारी एसोसिएशन के संयुक्त सचिव सुनील चतुर्वेदी ने दी। अध्यक्ष पवन सिंह चौहान, महासचिव रविकांत मिश्रा, राजा अजय सिंह चंदेल और आलोक श्रीवास्तव ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दीं।

Leave a Comment