- पूर्णचंद्र विद्या निकेतन में संपन्न हुई तीन दिवसीय कार्यशाला का सफल समापन
- 17 परीक्षार्थियों ने ली निर्णायक परीक्षा में भाग, 10 उदीयमान रेफरी हुए चयनित
कानपुर, 12 मई।
कानपुर जिला बास्केटबॉल संघ द्वारा 9 मई से 11 मई 2025 तक पूर्णचंद्र विद्या निकेतन में रेफरी रिफ्रेशर कोर्स एवं उदीयमान रेफरियों के लिए एक त्रिदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का संचालन श्री विनय पाण्डेय (पूर्व यूपी कोच) ने किया।
अंतिम दिन आयोजित हुई निर्णायक परीक्षा
कार्यशाला के अंतिम दिन रेफरी बनने के इच्छुक प्रतिभागियों की निर्णायक परीक्षा संपन्न कराई गई, जिसमें कुल 17 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा के आधार पर 10 प्रतिभागियों का चयन किया गया।
घोषित हुए सफल रेफरी के नाम
कार्यशाला के समापन अवसर पर संघ के अध्यक्ष श्री सुधांशू शुक्ला ने सफल रेफरियों के नामों की घोषणा की। चयनित रेफरी इस प्रकार हैं:
अनन्या सिंह, युवराज सिंह गिल, स्पर्श गुप्ता, अमन सचान, गौरव उपाध्याय, शैलेंद्र सैनी, अभिषेक चौहान, सौरभ पांडे, अपूर्व शुक्ला एवं शुभम दीक्षित।
समापन अवसर पर गणमान्य उपस्थित
इस अवसर पर संघ के कार्यवाहक सचिव श्री सुशील चंद्रा, कोषाध्यक्ष श्री राकेश शुक्ल और अध्यक्ष चयन समिति श्री सुबोध शुक्ल भी मौजूद रहे। उन्होंने सफल रेफरियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।