- मऊ में 19 जून से 26 जून तक आयोजित होगी सब जूनियर अन्तर मण्डलीय स्टेट फुटबाल चैम्पियनशिप
कानपुर, 12 जून। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश फुटबाल संघ के संयुक्त तत्वाधान में मऊ में 19 जून से 26 जून तक आयोजित होने जा रही सब जूनियर अन्तर मण्डलीय स्टेट फुटबाल चैम्पियनशिप में भाग लेने वाली कानपुर मण्डल की टीम की दो दिवसीय ट्रायल के बाद बुधवार को घोषणा कर दी गई। फुटबाल सचिव अजीत सिंह ने ग्रीनपार्क में आयोजित कैंप के बाद टीम का ऐलान किया।
टीम इस प्रकार है:- अनन्त कुमार गौतम, रोहित यादव, अब्दुल हमीद, अंश पाण्डे, आर्यन यादव, अभिषेक कुमार, प्रिंस सागर (इटावा), आर्यन वर्मा (कानपुर देहात), शादाब, प्रशान्त आर्या, आलोक यादव, मो० औजैफा, मो० युसुफ, रिशित, सक्षम पाल, संदीप थापा, पियुष व हर्षित पाल (समी कानपुर), टीम प्रशिक्षक सुधाकर यादव।