आई एम वजीर अहमद की हार, तीसरे राउंड में बड़ा उलटफेर

 

 

  • कृष्ण गोपाल कपूर मेमोरियल इंटरनेशनल रेटिंग चेस चैंपियनशिप
  • तीसरे राउंड में वजीर अहमद पराजित

Kanpur 20 December: गैंजेस क्लब, कानपुर में चल रही उत्तर प्रदेश चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन की कृष्ण गोपाल कपूर मेमोरियल इंटरनेशनल रेटिंग चेस चैंपियनशिप में आज दूसरे दिन दूसरे और तीसरे राउंड के मुकाबले खेले गए। तीसरे राउंड में बड़ा उलटफेर हुआ, जब उत्तर प्रदेश के एकमात्र इंटरनेशनल मास्टर (आई एम) वजीर अहमद खान काले मोहरों से खेलते हुए दिल्ली के वत्सल सिंघल से हार गए।

तीन राउंड के बाद स्थिति

तीसरे राउंड के बाद प्रतियोगिता में 19 खिलाड़ी तीन अंकों पर हैं। 77 खिलाड़ी 2 अंकों पर, 64 खिलाड़ी एक अंक पर और 50 खिलाड़ी अभी भी शून्य पर हैं।

आगामी मुकाबले

कल प्रतियोगिता में पांचवें और छठे राउंड के मुकाबले खेले जाएंगे। सभी खिलाड़ी अगले दौर में बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयारी में जुटे हुए हैं।

 

Leave a Comment