- देशभर से 150 से अधिक फाइटर्स करेंगे मुकाबला
Kanpur 20 December: केयर फॉर नेचर फाउंडेशन पहली बार कानपुर में मिक्स मार्शल आर्ट्स का धमाकेदार आयोजन लेकर आ रहा है। इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से 150 से भी ज्यादा फाइटर्स भाग लेंगे। आयोजन 20 दिसंबर से शुरू होकर 22 दिसंबर को समाप्त होगा।
तीन दिनों तक चलेगा आयोजन
यह आयोजन तीन दिनों तक चलेगा, जिसमें अलग-अलग वेट कैटेगरीज में शानदार फाइट्स होंगी। फाइट्स के साथ-साथ यह कार्यक्रम खेल प्रेमियों के लिए एक रोमांचक अनुभव होगा।
डॉ. संजय कपूर मुख्य अतिथि
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. संजय कपूर उपस्थित रहेंगे। वहीं, खास मेहमान के तौर पर द ग्रेट खली की उपस्थिति कार्यक्रम को और भी खास बनाएगी। विजेताओं को पुरस्कार वितरण द ग्रेट खली द्वारा किया जाएगा।
आयोजन स्थल: KDMA वर्ल्ड, कल्याणपुर
यह आयोजन केशवपुरम, कल्याणपुर स्थित KDMA वर्ल्ड में होगा। खेल प्रेमियों के लिए यह एक सुनहरा मौका है देश के टॉप मिक्स मार्शल आर्ट फाइटर्स को एक मंच पर देखने का।