द्वितीय दीबा नसीम अंडर-14 ट्रॉफी का भव्य अनावरण, रंगारंग कार्यक्रम में टीम जर्सियों की लॉन्चिंग

 

 

  • जे.एम.डी. ट्रॉफी के लिए मैदान में उतरेंगी 8 टीमें, समारोह में जुटे शहर के गणमान्यजन
  •  कानपुर साउथ मैदान में हुआ ट्रॉफी का अनावरण

 

कानपुर, 09 जून।

कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) से संबद्ध व वान्डर्स क्लब द्वारा आयोजित द्वितीय दीबा नसीम खान अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत खेली जाने वाली ‘जे.एम.डी. ट्रॉफी’ का अनावरण समारोह बड़े ही भव्य रूप में कानपुर साउथ मैदान में संपन्न हुआ। शुभ आनन्दम् बिल्डर्स के प्रबंधक आशीष श्रीवास्तव ने ट्रॉफी का अनावरण किया।

🔹 8 टीमों की जर्सी लॉन्च, दिखी उत्साह की लहर

समारोह के दौरान प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी 8 टीमों की जर्सियां रंगारंग कार्यक्रम के बीच लॉन्च की गईं। टीमें हैं:

1. आनंदेश्वर पॉलीपैक

2. आदित्य किचन गैलरी

3. स्पार्क इंटरनेशनल

4. अन्नपूर्णास-परमट

5. केजी रेंजर्स

6. पटेल प्रॉपर्टीज

7. शुभ आनन्दम्

8. रचित फाइनेंशियल

🔹 उपस्थित रहे खेल और समाज के प्रमुख चेहरे

इस आयोजन में केसीए अध्यक्ष एस.एन. सिंह, सचिव कौशल कुमार सिंह, पी.एस. नेगी, सौरभ गुप्ता, विकास भारती, इम्तियाज खान, विशाल भटनागर और महेश पाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

इसके अतिरिक्त सभी टीमों के मालिक, मुख्य प्रायोजक, सह-प्रायोजक, शहर के गणमान्य व्यक्ति एवं क्रिकेट प्रेमी भी आयोजन में मौजूद रहे। मंच संचालन दिनेश कटियार ने किया, जबकि मुख्य अतिथि का स्वागत ऋषभ डोनवाल एवं राघव द्वारा किया गया।

Leave a Comment