सुशासन दिवस पर चार दिवसीय ओपन कोर्ट बैडमिंटन टूर्नामेंट का भव्य समापन

 

 

 

  • ‘बचपन से पचपन’ टूर्नामेंट में बच्चों से लेकर वेटरन खिलाड़ियों ने दिखाया दम
  • विधायक नीलिमा कटियार ने विजेताओं को किया सम्मानित

 

कानपुर, 26 दिसंबर।

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती एवं सुशासन दिवस के अवसर पर इंदिरा नगर, कल्याणपुर स्थित रामलीला पार्क में आयोजित चार दिवसीय ओपन कोर्ट बैडमिंटन टूर्नामेंट ‘बचपन से पचपन’ का पुरस्कार वितरण समारोह के साथ समापन हुआ। 22 से 25 दिसंबर तक चले इस टूर्नामेंट का आयोजन इंदिरा शटलर्स द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी कानपुर बैडमिंटन एसोसिएशन के सहयोग से किया गया, जिसमें अंडर-11 से लेकर 55 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

विभिन्न आयु वर्गों में हुए रोमांचक मुकाबले

टूर्नामेंट में अंडर-11, अंडर-15, अंडर-19, अंडर-35, अंडर-45, अंडर-55 एवं एबव-55 आयु वर्ग में बालक, बालिका, पुरुष और महिला वर्ग के मैच खेले गए। अंडर-11 एकल बालक वर्ग में अविरल श्रीवास्तव ने श्रेयांश झा को 30–22 से तथा बालिका वर्ग में अनिका ने करिशा को 30–03 से पराजित किया। अंडर-11 युगल वर्ग में उशासी झा–आरोही पाल की जोड़ी ने दिव्यता–समृद्धि की जोड़ी को 21–18 से हराया।

अंडर-15 और अंडर-19 वर्ग में युवाओं का शानदार प्रदर्शन

अंडर-15 बालक एकल में देव भाटिया ने रोहक सेठी को 21–13 से और बालिका वर्ग में नीतिका भाटिया ने अनिका शर्मा को 21–06 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी आयु वर्ग के युगल फाइनल में रोहक–देव भाटिया की जोड़ी ने श्रेयांशु–अथर्व खन्ना को 30–21 से मात दी।

अंडर-19 एकल में दिव्यांश भाटिया ने अथर्व शर्मा को 21–14 से तथा युगल में शिवम–आरव की जोड़ी ने दिव्यांश–देवांश को 21–12 से पराजित किया।

अंडर-35 और वेटरन वर्ग में अनुभव का बोलबाला

अंडर-35 पुरुष एकल में मेदांत ने आद्री बाजपेई को 21–18 से तथा महिला एकल में नीतिका भाटिया ने प्रिया द्विवेदी को 30–19 से हराकर खिताब जीता। पुरुष युगल में आद्री वाजपेई–आदि बाजपेई की जोड़ी विजेता रही, जबकि महिला युगल में प्रिया द्विवेदी–देवीशा यादव ने बाजी मारी। मिश्रित युगल में नीतिका भाटिया–दिव्यांशु भाटिया की जोड़ी विजयी रही।

वेटरन वर्ग के एकल मुकाबलों में अभय जैन और पवन गुप्ता ने जीत दर्ज की, जबकि युगल मुकाबलों में विजय कुमार–राम मिश्रा तथा पवन गुप्ता–संजय मिश्रा की जोड़ियां विजेता रहीं।

विधायक नीलिमा कटियार ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह

समापन समारोह का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक नीलिमा कटियार द्वारा भारत माता, अटल बिहारी वाजपेई एवं पंडित मदन मोहन मालवीय के चित्रों पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने ‘बचपन से पचपन’ टूर्नामेंट को समाज के लिए प्रेरणादायक पहल बताते हुए सभी विजेताओं, उपविजेताओं एवं सेमीफाइनलिस्ट खिलाड़ियों को शील्ड, प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार राशि प्रदान की।

आयोजकों ने जताया आभार

कार्यक्रम के अंत में इंदिरा शटलर्स के कोऑर्डिनेटर गिरीश दीक्षित एवं कानपुर बैडमिंटन एसोसिएशन के संयुक्त सचिव आशुतोष सत्यम झा ने सभी खिलाड़ियों, सहयोगियों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया। आयोजन में महेश चंद्र मिश्रा, शैलेंद्र अग्रवाल, डॉ. अश्वनी तिवारी, गौरव मिश्रा और आशुतोष दुबे का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Comment