75 की उम्र में भी विपक्षी खिलाड़ियों को धूल चटा रहे रामगोपाल

 

 

  • 12वीं राष्ट्रीय पूमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2023 में रामगोपाल बाजपेई ने जीता सोना

कानपुर। उम्र एक संख्या से ज्यादा कुछ नहीं। अगर अपने प्रोफेशन के प्रति जुनून हो तो किसी भी उम्र में सफलता हासिल की जा सकती है। इसी बात को साबित कर दिखाया कानपुर के 75 वर्षीय अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी और पदक विजेता राम गोपाल बाजपेई ने। ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा गुवाहाटी, असम में आयोजित 39वीं सीनियर नेशनल क्यॉर्गी और 12वीं पूमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2023 में यूपी की टीम की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए राम गोपाल बाजपेई ने स्वर्ण पदक जीत कर अपने जिले और राज्य को गौरवांवित किया। साथ ही अपने हमउम्र सीनियर सिटीजंस के लिए एक मिसाल भी पेश की।असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा शर्मा ने रामगोपाल बाजपेयी को उनके इस करिश्माई प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और कानपुर ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष दीपक चौरसिया, उपाध्यक्ष दिनेश दीक्षित, महासचिव प्रदीप सिंह चौहान, सह सचिव प्रयाग सिंह, सत्येंद्र सिंह यादव, कोषाध्यक्ष आलोक गुप्ता, आर जी बाजपेई, सुशांत गुप्ता, बासुकीनाथ ओझा, पवन सूर्यवंशी, वकील अहमद, सोनाली बिस्ट, सौरव सिंह, धर्मेश कुमार, ज्योति लुधियाने, अतुल दुबे, आयुष मिश्रा ने इस सुनहरी उपलब्धि पर राम गोपाल बाजपेई को बधाई दी है।

Leave a Comment