अभय के ऑलराउंड प्रदर्शन से सेमडे इलेवन अंडर 14 क्रिकेट के फाइनल में

 

  • धारा रानी अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में जीटीबी वॉरियर्स को 43 रनों से हराया

कानपुर, 24 जून। डॉ वीरेंद्र स्वरूप क्रिकेट अकादमी (Dr virendra swaroop cricket academy) द्वारा आयोजित धारा रानी अंडर 14 (under 14) क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को सेम डे इलेवन ने जीटीबी वॉरियर्स (gtb warriors) को 43 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

डीएवी ग्राउंड पर खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सेमडे इलेवन ने 19.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 130 रन बनाए। उसके लिए अव्यांश पांडे ने 61 और अभय सिंह ने 37 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। वहीं स्पर्श वर्मा ने 5 और लकी राजपूत ने 3 विकेट हासिल किया। इसके जवाब में जीटीबी वॉरियर्स की टीम 17.1 ओवर में 87 रनों पर ऑल आउट हो गई। जीटीबी वॉरियर्स के लिए प्रख्यात श्रीवास्तव ने 24 और धैर्य खत्री ने 18 रनों का योगदान दिया। बल्लेबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद अभय सिंह ने गेंदबाजी में भी जलवा दिखाते हुए दो विकेट झटके, जबकि तन्मय साहू ने भी दो विकेट लिए। अभय सिंह को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। यह जानकारी टूर्नामेंट सेक्रेटरी एहसान इमरान ने दी।

Leave a Comment