- गैंजेस क्लब प्रीमियर लीग में क्रेजी क्राउड ब्लास्टर्स को 109 रनों से पराजित किया
कानपुर, 24 जून। गैंजेस क्लब द्वारा आयोजित गैंजेस क्लब प्रीमियर लीग में खेले गये मुकाबले में मलिक लॉयन्स ने अविरल शर्मा (67 नाबाद), नितिन जैन (46 नाबाद), केतन अग्रवाल (53 रन) तथा भरत अग्निहोत्री (26 रन पर 5 विकेट), मुदित लोहाटी (18 रन पर 3 विकेट) के शानदार प्रर्दशन के बल पर क्रेजी क्राउड ब्लास्टर्स को 109 रनों से पराजित कर दिया।
मलिक लॉयन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 6 विकेट पर 231 रन बनाए। केतन अग्रवाल ने 53, रिषभ ने 48, अविरल शर्मा ने नाबाद 67 एवं नितिन जैन ने नाबाद 46 रन बनाए। मनीष खिलवानी ने 42 पर 3 एवं गुरमीत सिंह ने 33 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में क्रेजी क्राउड ब्लास्टर्स को टीम 10.5 ओवर में 122 रन पर ऑल आउट हो गई। रोहित बन्दोह ने 59 एवं अमित जैन ने 28 रन बनाए। भरत अग्निहोत्री ने 26 पर 5 एवं मुदित लोहाटी ने 18 रन पर 3 विकेट लिए। मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार भरत अग्निहोत्री को मिला।
इससे पूर्व मैच का उद्घाटन एडीएम सिटी राजेश कुमार एवं हरविन्दर सिंह लॉर्ड ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर किया। केसीए चेयरमैन डॉ संजय कपूर और गैंजेस क्लब के अध्यक्ष विजय कपूर ने चीफ गेस्ट का स्वागत किया।