हरसहाय इंटर स्कूल ने जीता मैत्री खो खो मैच

 

  • सीवी रमन स्कूल को पराजित किया, देवांश गुप्ता बने बेस्ट खिलाड़ी 

कानपुर, 23 जून। विश्व ओलंपिक दिवस (international Olympic day) के उपलक्ष में कानपुर ओलंपिक संघ (kanpur Olympic association) के तत्वाधान में कानपुर जिला खो खो संघ (kanpur district kho kho association) द्वारा एक मैत्री (friendly) खो खो मैच का आयोजन हर सहाय इंटर कालेज (har sahay inter college) व सीवी रमन स्कूल (CV raman school) के बीच दुधिया रोशनी में खेला गया। इस मुकाबले में हर सहाय इंटर कालेज ने सीवी रमन स्कूल को अंको से पराजित किया। बेस्ट खिलाड़ी का पुरस्कार देवांस गुप्ता  को प्रदान किया गया। मैच का उद्घाटन तन्मय बोस ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस मौके पर रामजी प्रजापति, हर्ष सक्सेना, शिवलाल यादव, शुभम गुप्ता, दीपक कुमार आदि लोग मोजूद रहे।

Leave a Comment