सीपीएल 2.0: स्पार्क लखनऊ ने दिखाया अपना स्पार्क

 

  • पूल A में ब्लू वॉरियर्स कानपुर को दी मात, प्रशांत और सनी ने लिए 3-3 विकेट तो प्रिंस ने 35 और अनुज ने 25 रन बनाए

कानपुर, 29 अप्रैल। चंद्रा क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित चंद्रा प्रीमियर लीग CPL 2.0 में पूल A का तीसरा मैच स्पार्क लखनऊ वर्सेस ब्लू वॉरियर्स कानपुर के बीच खेला गया, जिसमें स्पार्क लखनऊ की टीम विजेता रही।

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्लू वॉरियर्स कानपुर की टीम 98 रनों पर सिमट गई। स्पार्क लखनऊ से प्रशांत राय और सनी यादव ने 3-3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्पार्क लखनऊ की टीम ने 20.2 ओवर में लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। स्पार्क लखनऊ की तरफ से कप्तान प्रिंस यादव ने 35 और अनुज ने 25 रनों का योगदान दिया। मैच के मैन ऑफ द मैच प्रशांत रहे, वही फाइटर ऑफ द मैच अरमान अंसारी को मिला। मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश अवस्थी ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि चंद्रा क्रिकेट अकादमी की तरफ से यह प्रयास सराहनीय है ।चंद्रा क्रिकेट अकादमी के द्वारा इस प्रकार की बहुत सारी गतिविधियां बच्चों के भविष्य को सजाने और संवारने के प्रयासों के साथ किया जा रहा है। इससे बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा और बच्चे देश और प्रदेश के लिए खेलेंगे और अपना नाम रोशन करेंगे। उन्होंने CPL 2.0 के लिए सेलेक्ट हुए सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं भी दीं। यह जानकारी CPL कमिश्नर नीरज वर्मा ने दी।

Leave a Comment