CSJM में बास्केटबॉल, 118 खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग

 

कानपुर। स्थानीय छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के स्टेडियम में बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन माननीय विनय पाठक जी वाइस चांसलर कानपुर ने किया। प्रतियोगिता में में 118 प्रतिभागी ने भाग लिया। प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में धनंजय शौर्य, अभिषेक देवांश ने शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर नीरज कुमार, डॉ. अंकित, डॉ. आर.पी सिंह, डॉ. श्रवण कुमार यादव, डॉ प्रभाकर, डॉ आशीष कटियार, निमिषा तथा राहुल, मोहित, सोनाली, उपस्थित रहे। 

20 जनवरी को फाइनल मैच डीपी मिश्रा और चिंटल्स के बीच में खेला गया जिसमें चिंतेल्स ने डीपी मिश्रा को ११-८ से हराया। सीनियर ब्वॉयज में टीम अभिषेक विजय रही और सीनियर गर्ल्स में टीम साधना विजय रही। रतनाम, साधना, अभिषेक को बेस्ट खिलाड़ी घोषित किया गया।

Leave a Comment