आर्मी पब्लिक स्कूल व पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन केएसएस सीनियर फुटबॉल के सेमीफाइनल में 

 

  • ऐलनहाउस स्कूल, रूमा में तीन दिवसीय केएसएस सीनियर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

कानपुर, 30 जुलाई। ऐलनहाउस स्कूल, रूमा के प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय केएसएस सीनियर फुटबॉल महाकुंभ के दूसरे दिन आर्मी पब्लिक स्कूल व पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। प्रथम मुकाबले में आर्मी पब्लिक स्कूल ने के. आर. एजुकेशन को 4-0 से, द्वितीय मुकाबले में केडीएमए ने सुपर इंटर स्कूल को 4-0 से, तृतीय मुकाबले में पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन ने श्रीराम एजुकेशन को 1-0 से और चतुर्थ मुकाबले में डी. पी. एस. बर्रा ने पंडित दीनदयाल को टाई ब्रेकर में 4-2 से पराजित किया।

प्रतियोगिता में 13 टीमों ने उत्साह से भाग लिया। सभी टीमों ने खेले गए मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसमें खिलाड़ियों की कौशल और सामर्थ्य का प्रदर्शन हुआ। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ० कीर्ति चौधरी ने कहा- “फुटबॉल मैच जैसे आयोजन विद्यार्थियों को एकता और टीम भावना के महत्व को सिखाते हैं। हमें सभी खिलाड़ियों की प्रतिभा और उत्साह देखकर गर्व हो रहा है।”

प्रतियोगिता में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अंजू गुप्ता, समीक्षक के रूप में गैंजस स्कूल, रूमा की प्रधानाचार्या प्रभा चावला तथा फुटबॉल संघ के सचिव अजीत सिंह भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन विद्यालय के स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर डॉ० खालिद आजीम खान तथा क्रिकेट कोच मोहम्मद शारिक ने किया।

Leave a Comment