प्रखर और अवनी रैंकिंग बैडमिंटन के अगले दौर में

 

  • द्वितीय कॉस्को कानपुर रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता सीरीज 2024

कानपुर, 30 जुलाई। रागेन्द्र स्वरूप स्पोर्ट्स अकैडमी में मंगलवार को तीन दिवसीय रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता के पहले दिन खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। बालक वर्ग अंडर 17 में प्रखर कुमार मौर्य ने अथर्व यादव को 30-21 से, सुमित जायसवाल ने अविरल पाल को 30-12 से, आयुष कुमार ने निहाल को 30-20 से, कंदर्प खत्री ने आदित्य गहोई को 30-29 से, यूसुफ ने प्रीत भाटी को 30-3 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। बालिका वर्ग अंडर 17 में अवनी गुप्ता ने कृतिका पांडे को 30-13 से, आदित्री कटियार ने इशिका कुतर को 30-14 से, एस संम्युक्ता रेड्डी ने महक गौतम को 30-10 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। बुधवार के मैच प्रात: 10:30 बजे से खेले जाएंगे।

समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शशि शेखर कमिश्नर (जीएसटी), डीपी सिंह (सचिव केडीबीए), महीप सक्सेना (उपाध्यक्ष केडीबीए), सौरभ श्रीवास्तव (कार्यकारी सचिव केडीबीए), केशव द्विवेदी (कोषाध्यक्ष केडीबीए), आशुतोष सत्यम झा ( कार्यकारी सचिव केडीबीए), रवि दीक्षित (रेफ्री), विजय दीक्षित ( मैच कंट्रोल) ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद प्रदान कर उत्साहवर्धन किया।

Leave a Comment