- वरुणदेव अरोरा और दीपक कुमार की बल्लेबाज़ी ने दिलाई 108 रनों से जीत
- केडीएमए जूनियर लीग में बाबे लालू जसराई का शानदार प्रदर्शन
- जे.डी. क्लब को 108 रनों से हराया, अंकित ने झटके 5 विकेट
कानपुर, 10 जून 2025।
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित के.डी.एम.ए. क्रिकेट लीग के अंतर्गत आज जेम्स मैदान में खेले गए जूनियर डिवीजन के मुकाबले में बाबे लालू जसराई ने जे.डी. क्लब को 108 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की।
टीम की इस जीत में वरुणदेव अरोरा ने शानदार 54 रन, दीपक कुमार ने 33 नाबाद रन, और अंकित दुग्गल ने 33 रन देकर 5 विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई।
संक्षिप्त स्कोर
बाबे लालू जसराई: 220 रन पर 8 विकेट (30 ओवर)
वरुणदेव अरोरा – 54 रन
ईशान अवस्थी – 32 रन
संचित खन्ना – 28 रन
मन्नत सिंह – 26 रन
दीपक कुमार – 33 रन नाबाद
जे.डी. क्लब के गेंदबाज:
नीरज शाक्य – 3 विकेट (24 रन)
आदित्य चंद्रा – 2 विकेट (39 रन)
जे.डी. क्लब: 112 रन पर 9 विकेट (23.1 ओवर)
अनंत पांडे – 21 रन
युवराज सिंह – 17 रन
बाबे लालू के गेंदबाज:
अंकित दुग्गल – 5 विकेट (33 रन)
वरुणदेव अरोरा – 1 विकेट (8 रन)
परिणाम:
बाबे लालू जसराई ने जे.डी. क्लब को 108 रनों से हराया।