- कुबेर तिवारी और विशेष अग्निहोत्री बने मैन ऑफ द मैच
- वान्डर्स क्लब द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में रोमांचक मुकाबले
कानपुर, 10 जून 2025।
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से संबद्ध और वान्डर्स क्लब द्वारा आयोजित द्वितीय दीबा नसीम खान स्मारक अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज खेले गए दो मुकाबलों में आनन्देश्वर पॉलीपैक और अन्नपूर्णाज परमट ने शानदार जीत हासिल की।
पहला मुकाबला — आनन्देश्वर पॉलीपैक बनाम रचित फाइनेंशियल सर्विसेज
आनन्देश्वर पॉलीपैक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 8 विकेट पर 213 रन बनाए।
अनन्त कुमार मिश्रा – 45 रन
तनुष अवस्थी – 36 रन
देव दुबे – 35 रन
राजवीर मल्होत्रा – 21 रन
रचित फाइनेंशियल की ओर से
सम्राट सिंह चंदेल – 2 विकेट (35 रन)
मो. हसन – 2 विकेट (56 रन)
रचित फाइनेंशियल सर्विसेज की पूरी टीम 152 रन पर ऑल आउट हो गई।
कुशल सक्सेना – 36 रन
वरुण गुप्ता – 24 रन
नमन यादव – 22 रन
गेंदबाजी में
कुबेर तिवारी – 3 विकेट (18 रन)
कृष्ण वर्मा – 2 विकेट (14 रन)
मो. उमैर तस्लीम खान – 2 विकेट (27 रन)
मैन ऑफ द मैच: कुबेर तिवारी
दूसरा मुकाबला — अन्नपूर्णाज परमट बनाम केजी रेंजर्स
केजी रेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 9 विकेट पर 214 रन बनाए।
उदित श्रीवास्तव – 57 रन
वैदिक दीक्षित – 34 रन
अक्षय प्रताप सिंह – 23 रन
उत्कर्ष यादव – 20 रन
गेंदबाजी में
समर्थ सिंह – 2 विकेट (34 रन)
तन्मय पांडे – 2 विकेट (57 रन)
अन्नपूर्णाज परमट ने लक्ष्य को 24.5 ओवर में 4 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया।
विशेष अग्निहोत्री – 80 रन
शिवांश कुमार – 41 रन
आयुष – 26 रन
अहद खान – 25 रन
मैन ऑफ द मैच: विशेष अग्निहोत्री
उद्घाटन समारोह
प्रतियोगिता का उद्घाटन आनन्देश्वर पॉलीपैक के प्रबंधक मनीष महेश्वरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।