- कानपुर मंडलीय पॉवरलिफ्टिंग, डेड लिफट एवं बेंच प्रेस चैंपियनशिप -2024 में टीम विजेताओं एवं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की घोषणा
कानपुर, 8 जुलाई। सेठ मोतीलाल खेड़िया सनातन धर्म विद्या मंदिर स्कूल विष्णुपुरी कानपुर में खेली गई कानपूर मंडलीय पॉवरलिफ्टिंग, डेड लिफट एवं बेंच प्रेस चैंपियनशिप -2024 में सोमवार को टीम विजेताओं एवं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की घोषणा की गयी। महिला वर्ग में पावर हब जिम 200 अंक लेकर प्रथम स्थान पर रहा, जबकि पुरूष वर्ग में फिटनेस हाउस जिम ने 209 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया।
विजेता खिलाड़ियों को मोतीलाल खेड़िया सनातन धर्म विद्या मंदिर स्कूल के प्रबंधक डॉ कमल किशोर गुप्ता ने पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुमन चन्दोला, राजेश शुक्ला (संरक्षक इंडियन पावरलिफ्टिंग संघ), रजत आदित्य दीक्षित (सचिव कानपुर ओलंपिक संघ), उमेश शुक्ला (अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग संघ), राहुल शुक्ला (सचिव उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन), अभिषेक चर्तुवेदी (एन एल के स्कूल्स के डॉयरेक्टर), विवेक मिश्रा, राजेश दीक्षित, मनीष मिश्रा, नीरज कुमार, अनिल कुशवाहा, सत्तिकेय अवस्थी, सुधांशु आर्या, अचिंत अग्रवाल, प्रकाश बाजपेई, वरुण, अभ्युदय शुक्ला , मोहित वर्मा, अभिलेख सिन्हा, सूरज, रोहित, वंदना, सोनम, खुशी यादव, हर्षित आदि उपस्थित रहे।
महिला वर्ग में विभित्र आयु वर्गो में ये रहे विजेता
स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी: श्रेया गौर, खुशी शूर सिया यादव, शिवानी वमी, मेधा शूरा, अकांक्षा नंदन, काव्या सिंह, नेध कश्यप, बन्या चर्तुवेदी होया सिंह, पूनम सिंह, रिया सिंह, श्रृष्टि रायजादा, प्रतिभा गौर। भूमि चौरसिया, श्रेया सिंह, राम कुमारी चर्तुवेदी, नीरजा चर्तुवेदी आभा शर्मा
रजत पदक खिलाड़ी: नैंशी कटियार, खुशबू राजपूत, अदिति पांडेय, सृष्टि यादव, निमिषा रंजन द्विवेदी,अंशिका भाटिया, देवांशी शुक्ला शोभा नामदेव अंजली मिश्रा पूनम कुमारी पूजा देवी।
कांस्य पदक खिलाड़ी: लाभांशी सिंह, श्रुति हर्षिता गौतम।