एमयूसी क्लब एवं ओलम्पिक क्लब सेमीफाइनल में

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

कानपुर, 22 फरवरीकानपुर क्रिकेट एसोसएशन से आबद्ध एवं एमयूसी क्लब द्वारा आयोजित प्रथम रमेश वर्मा (एकलव्य) स्मारक टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता फॉर एन के फयूल ट्रॉफी में खेले गये 2 क्वाटरफाइनल मैचों में एम० यू० सी० क्लब ने गोल्डन स्पोंटिंग को 9 विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जबकि एक अन्य क्वार्टर फाइनल में ओलम्पिक क्लब ने पैरामाउण्ट क्लब को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

गोल्डन स्पोंटिंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 154 रन बनाए। उज्जवल ने 30, आदित्य पाठक ने 29, शिवम शुक्ला ने 28 एवं अमन चतुर्वेदी ने 20 रन का योगदान दिया। वहीं ऋत्विक ने 30 पर 2 एवं तनवीर ने 8 रन पर 1 विकेट लिया। जवाब में एम० यू० सी० क्लब ने 17.4 ओवर में 1 विकेट पर 155 रन बनाकर जीत हासिल की। राहुल सिंह ने नाबाद 76 एवं ऋत्विक ने नाबाद 62 रन बनाए। पियूष नाथ ने 28 रन पर 1 विकेट लिया। प्लेयर ऑफ दि मैच ऋत्विक रहे। 

दूसरे मैच में पैरामाउण्ट क्लब ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 137 रन बनाए। आकिब असलम ने 32, मो० मुहीब ने 20, अयान अहमद ने नाबाद 30 रन का योगदान दिया। अभिजीत सिंह ने 15 पर 3 एवं कपिल पाण्डे ने 25 रन पर 2 विकेट झटके। जवाब में ओलम्पिक क्लब की टीम ने=16 ओवर में ही 5 विकेट पर 140 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली। सक्षम यादव ने 32 एवं आयुष ने नाबाद 59 रन बनाए। आकिब असलम ने 16 रन पर 3 विकेट लिए। प्लेयर ऑफ दि मैच अभिजीत सिंह को चुना गया। 

Leave a Comment