- वूमेन्स टैलेंट हंट लीग में के०सी०ए० ग्रीन ने 5 विकेट से दर्ज की बड़ी जीत
कानपुर, 12 दिसम्बर
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित वूमेन्स टैलेंट हंट क्रिकेट लीग में आज राहुल सप्रू मैदान पर खेले गए मुकाबले में के०सी०ए० ग्रीन एकादश ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए के०सी०ए० रेड एकादश को 5 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। मैच की नायिकाएं रहीं—श्वेता वर्मा, सिम्मी थापा, गरिमा यादव और नंदनी सिंह, जिनके बेहतरीन खेल ने ग्रीन टीम को लक्ष्य तक पहुँचाया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए के०सी०ए० रेड एकादश ने 35 ओवर में 6 विकेट पर 154 रन बनाए। शिवी सिंह (37), निशा वर्मा (27) और अर्चना देवी (35* ) ने पारी को मजबूती दी। गेंदबाज़ी में सिम्मी थापा ने 18 रन देकर 3 विकेट, जबकि नंदनी सिंह ने 22 रन पर 2 विकेट झटके और रेड टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोका।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी के०सी०ए० ग्रीन एकादश ने संतुलित बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया। गरिमा यादव ने 47 रन की शानदार पारी खेली, जबकि श्वेता वर्मा ने 51 रन की नाबाद मैच-विनिंग पारी खेलकर टीम को 28.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर जीत दिला दी। रेड टीम के लिए गेंदबाज़ी में अर्चना देवी ने 3 विकेट हासिल किए।