वाईबीएल ट्रायल्स में शिरकत करेंगी मशहूर एक्टर गीतांजलि मिश्रा

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

 

 

  • स्पोर्ट्स और ग्लैमर का संगम

 

कानपुर, 8 सितंबर।

लखनऊ में आयोजित होने जा रहे युवा बैडमिंटन लीग (वाईबीएल) ट्रायल्स में स्पोर्ट्स और ग्लैमर की दुनिया का अनोखा संगम देखने को मिलेगा। मशहूर टीवी एक्टर और टीम नेट निंजास की टीम ओनर गीतांजलि मिश्रा बुधवार, 10 सितंबर को एमआर जयपुरिया स्कूल, लखनऊ पहुंचेंगी।

गीतांजलि मिश्रा ने कहा— “मेरे लिए भी यह नई शुरुआत है। बैडमिंटन को वह पहचान नहीं मिली जो क्रिकेट को मिली है। भारत में बैडमिंटन के परिदृश्य को यह लीग बदलने जा रही है। जब मनोरंजन और एथलेटिक्स एक साथ आते हैं, तो यह साबित होता है कि खेल वास्तव में प्रेरित करने, एकजुट करने और जीवन बदलने की शक्ति रखते हैं।”

हरभजन सिंह बने लीग कमिश्नर

वाईबीएल के लीग कमिश्नर हरभजन सिंह ने कहा— “मुझे वाईबीएल के लीग कमिश्नर की जिम्मेदारी निभाने का गर्व है। भारत में बैडमिंटन की अपार संभावनाएं हैं और यह लीग भारतीय खेल जगत में बड़ा बदलाव लाने जा रही है। मैं इस लीग को सफल बनाने के लिए सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्साहित हूं।”

1 thought on “वाईबीएल ट्रायल्स में शिरकत करेंगी मशहूर एक्टर गीतांजलि मिश्रा”

  1. युवा बैडमिंटन लीग (वाईबीएल) का यह आयोजन वास्तव में उत्साहजनक लगता है। खेल और ग्लैमर का यह संगम निश्चित रूप से युवाओं को आकर्षित करेगा। गीतांजलि मिश्रा का बैडमिंटन को एक नई पहचान देने का प्रयास सराहनीय है। भारत में बैडमिंटन के परिदृश्य को बदलने की यह पहल कितनी सफल होगी? हरभजन सिंह का इस लीग के प्रति उत्साह और प्रतिबद्धता प्रेरणादायक है। क्या आपको लगता है कि यह लीग बैडमिंटन को क्रिकेट जितना लोकप्रिय बना पाएगी? मैं इस आयोजन के परिणामों को लेकर बहुत उत्सुक हूँ।

    हमने libersave को हमारे स्थानीय कूपन प्रणाली में शामिल कर लिया है। यह अद्भुत है कि कैसे एक ही प्लेटफॉर्म पर विभिन्न प्रदाताओं को एक साथ लाया जा सकता है। Whith regards, EUREU

    Reply

Leave a Comment