जिला एथलेटिक्स टीम चयन ट्रायल 7 सितंबर को

 

 

 

  • प्रयागराज में होने वाली 60वीं उत्तर प्रदेश ओपन जूनियर एथलेटिक्स मीट हेतु कानपुर टीम का चयन
  • 7 सितंबर को नौबस्ता स्थित कानपुर डिफेंस एकेडमी में ट्रायल

 

कानपुर, 5 सितंबर। 

60वीं उत्तर प्रदेश ओपन जूनियर (महिला एवं पुरुष) एथलेटिक्स मीट, जो 14 से 16 सितंबर 2025 तक मदन मोहन मालवीय स्टेडियम प्रयागराज में आयोजित होगी, के लिए जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन कानपुर टीम का चयन 7 सितंबर को किया जाएगा। चयन ट्रायल का आयोजन नौबस्ता स्थित कानपुर डिफेंस एकेडमी में प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगा।

ट्रायल में भागीदारी के नियम

ट्रायल में केवल कानपुर नगर के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। खिलाड़ियों को आधार कार्ड एवं जन्म प्रमाणपत्र (नगर निगम या मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा जारी) लाना अनिवार्य होगा। ट्रायल पूर्णतः निशुल्क रहेगा।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु प्रवेश प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश मीट में भाग लेने के लिए ऑनलाइन एंट्री की अंतिम तिथि 12 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है। राज्य स्तरीय, उत्तरी जोन और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग हेतु खिलाड़ियों का AFI (Athletics Federation of India) UID नंबर होना आवश्यक है।

विभिन्न आयु वर्गों में चयन

ट्रायल में अंडर-23, अंडर-20, अंडर-18, अंडर-16 और अंडर-14 वर्ष के आयु वर्गों में खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए सचिव, जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन कानपुर डॉ. नरेश कुमार चौधरी से 9336342082, 7376498303 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Comment