आदेश के शतक से रोवर्स की शानदार जीत

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

  • रोवर्स ने 4 विकेट से कानपुर क्रिकेटर्स को हराया

 

Kanpur 1 April: के०डी०एम०ए० क्रिकेट लीग के अंतर्गत कानपुर साउथ मैदान पर खेले गए ‘ए’ डिवीजन मैच में आदेश कुमार (111 रन) की बेहतरीन शतकीय पारी की बदौलत रोवर्स क्लब ने कानपुर क्रिकेटर्स को 4 विकेट से पराजित कर दिया। सार्थक लोहिया (34 रन) और अभिषेक यादव (34 रन) ने भी टीम की जीत में अहम योगदान दिया।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड

कानपुर क्रिकेटर्स – 7 विकेट पर 232 रन (37 ओवर)

समन्वय दीक्षित – 124 रन

प्रशांत अवस्थी – 49 रन

प्रांजल शुक्ला – 43 रन

सत्यम पांडे – 39 रन पर 2 विकेट

अनमोल पांडे – 44 रन पर 2 विकेट

नूरैन अली – 48 रन पर 1 विकेट

रोवर्स क्लब – 6 विकेट पर 233 रन (36.4 ओवर)

आदेश कुमार – 111 रन

अभिषेक यादव – 34 रन

सार्थक लोहिया – 34 रन

सत्यम पांडे – 20 रन नाबाद

जिम्मी चक – 53 रन पर 3 विकेट

शिवम कुमार – 19 रन पर 1 विकेट

  • परिणाम: रोवर्स क्लब 4 विकेट से विजयी

 

Leave a Comment