- 55 प्लस आयु वर्ग में एनटीपीसी के कमलनाथ सिंह को हराया
कानपुर, 3 अगस्त। पीएसयू कनेक्ट द्वारा नोएडा स्टेडियम, गौतम बुद्ध नगर में 27 एवं 28 जुलाई को आयोजित राष्ट्रीय स्तर की द्वितीय पीएसयू बैडमिंटन प्रतियोगिता में कानपुर के 64 वर्षीय विजय कुमार दीक्षित ने 55 प्लस आयु वर्ग में एनटीपीसी के कमलनाथ सिंह को हराकर ब्रांज मेडल प्राप्त किया। विजय कुमार दीक्षित उत्तर प्रदेश जल निगम में प्रोजेक्ट इंजीनियर के पद से रिटायर हुए हैं l इस प्रतियोगिता में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के 12 वर्ष से लेकर 55 + आयु वर्ग तक के 69 खिलाड़ियों के द्वारा भाग लिया गया।
वर्तमान में रागेन्द्र स्वरूप अकादमी कानपुर में अभ्यास करने वाले विजय दीक्षित की जीत पर आशुतोष सत्यम झा, संजय तिवारी, नुरुल हई, अरविंद सिंह, एस पी सिंह, डॉ प्रशांत पांडेय, सुमित लूथरा, रतन दीक्षित अनुज गौतम, चेतन पाठक, सत्यम कटियार आदि ने शुभकामनाएं दीं ।