द्वितीय कॉस्को बैडमिंटन चैंपियनशिप आज से

 

 

  • कानपुर जिला बैडमिंटन में नया इतिहास रचने को तैयार

 

  • 170 खिलाड़ी लेंगे भाग

Kanpur 10 January: कानपुर में रागेंद्र स्वरूप स्पोर्ट्स अकादमी में 10 जनवरी से 12 जनवरी तक द्वितीय कॉस्को बैडमिंटन U-9, U-13, और U-17 बालक/बालिका चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में कानपुर शहर के 170 बच्चे हिस्सा लेंगे।

डिजिटलाइजेशन में एक कदम आगे

यह चैंपियनशिप पूरी तरह से डिजिटलाइज्ड होगी। टूर्नामेंट के सभी अपडेट्स और स्कोर “टूर्नामेंट सॉफ्टवेयर” पर लाइव देखे जा सकेंगे। इस सुविधा के साथ, कानपुर उत्तर प्रदेश का पहला जिला बन जाएगा जो पूरी चैंपियनशिप को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर संचालित करेगा। खिलाड़ियों और दर्शकों को पल-पल की खबरें घर बैठे उपलब्ध होंगी।

शेफाली अवस्थी होंगी रेफरी

चैंपियनशिप में रेफरी की भूमिका शेफाली अवस्थी निभाएंगी। टूर्नामेंट का उद्घाटन आज शाम 4:00 बजे डॉ. विपिन श्रीवास्तव, जनरल फिजिशियन, द्वारा किया जाएगा।

 

Leave a Comment