अण्डर-19 के 2 ट्रायल मैच सम्पन्न

 

 

  • युवा खिलाड़ियों ने दिखाया दम, चयनकर्ताओं को किया प्रभावित
  • एचएएल मैदान पर टीम ‘ई’ और टीम ‘एच’ के बीच हुआ कड़ा मुकाबला

Kanpur 17 April: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन (सत्र 2025-26) के अंतर्गत अण्डर-19 ट्रायल मैचों की श्रृंखला में पहला मैच एचएएल मैदान पर खेला गया। टीम ‘ई’ और टीम ‘एच’ के बीच हुए इस मुकाबले में कई युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

रितिक सोनकर, विश्वास त्रिपाठी, सत्यम सिंह, सार्थक लोहिया, विनीत नागर, रूद्र कपूर, राही प्रताप सिंह और दुर्गेश कटियार ने अपने खेल से सबका ध्यान आकर्षित किया।

सप्रू मैदान पर टीम ‘एफ’ और टीम ‘जी’ के खिलाड़ियों ने बिखेरा जलवा

दूसरा ट्रायल मैच सप्रू मैदान पर टीम ‘एफ’ बनाम टीम ‘जी’ के बीच खेला गया। इस मैच में भी युवाओं ने बेहतरीन प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का प्रयास किया।

यथार्थ यादव, अंकित मिश्रा, आर्यन सक्सेना, सक्षम कुशवाहा, सूरज सोनकर, देवांश दुबे, क्षितिज तिवारी, सूयांश त्रिपाठी, राघव अवस्थी और अभिषेक जायसवाल ने उम्दा खेल दिखाया।

केसीए सचिव ने दी जानकारी

कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन के सचिव कौशल कुमार सिंह ने बताया कि ये ट्रायल मैच उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन के आगामी सत्र के लिए खिलाड़ियों के चयन की प्रक्रिया का अहम हिस्सा हैं। चयनकर्ता प्रतिभावान खिलाड़ियों पर करीबी नजर रख रहे हैं।

 

Leave a Comment