कानपुर, 7 अप्रैल। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन से मान्यता प्राप्त अरमापुर प्रीमियर लीग अण्डर-16 सीजन-5 के 2 दिवसीय ट्रायल में कुल 150 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। न्यू स्टार क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित इस लीग के लिए आयोजित ट्रायल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की प्रतिभा को चयनकर्ताओं ने बारीकी से देखा और परखा। प्रतियोगिता के संयोजक प्रदीप सलवान ने बताया की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का टीमों में चयन किया जाएगा। इस मौके पर चयनकर्ता चरनजीत सिंह, फैजान, इति चतुर्वेदी ने खिलाड़ियों की गेंदबाजी और बल्लेबाजी का नजदीकी से आंकलन किया।