यशस्वी यादव की घातक गेंदबाज़ी से DKG Mobiles XI की शानदार जीत

 

 

 

 

  • 13वीं JNT अंडर-12 क्रिकेट लीग के सातवें मैच में Oliver Brown XI को 3 विकेट से हराया
  • यशस्वी ने झटके 3 विकेट, श्रेयांश की जिम्मेदार बल्लेबाज़ी

 

Kanpur 25 May:

13वीं JNT U-12 क्रिकेट लीग 2025 के सातवें मुकाबले में DKG Mobiles XI ने शानदार प्रदर्शन करते हुए Oliver Brown XI को 3 विकेट से शिकस्त दी। मैच के हीरो रहे यशस्वी यादव, जिन्होंने किफायती गेंदबाज़ी करते हुए 5 ओवर में 1 मेडन, 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए और प्लेयर ऑफ द मैच बने।

पहले बल्लेबाजी करते हुए संघर्ष में रही Oliver Brown XI

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Oliver Brown XI की शुरुआत धीमी रही। पूरी टीम 25 ओवर में 8 विकेट पर 93 रन ही बना सकी। अविरत त्रिवेदी ने सबसे अधिक 21 रन बनाए जबकि शिव स्वास्तिक द्विवेदी ने 17 रन का योगदान दिया।

DKG Mobiles XI की ओर से यशस्वी यादव ने 3 विकेट और अभिनव राजपूत ने 2 विकेट लेकर विपक्षी बल्लेबाजी को बांधकर रखा।

श्रेयांश की जिम्मेदारी भरी पारी ने दिलाई जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी DKG Mobiles XI ने 16.4 ओवर में 97 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। श्रेयांश उपाध्याय ने अहम मौके पर 36 रनों की शानदार पारी खेली।

Oliver Brown XI की ओर से अफान हबीब और लक्ष्य पाल ने 2-2 विकेट लेकर संघर्ष किया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

यशस्वी यादव बने मैन ऑफ द मैच

अपने सटीक और घातक गेंदबाज़ी प्रदर्शन के लिए यशस्वी यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उनका प्रदर्शन मैच के रुख को निर्णायक रूप से बदल गया।

Leave a Comment