यश के खेल से जैन इंटरनेशनल ने गौरव इंटरनेशनल को 5 विकेट से दी मात

 

  • केएसएस इंटरस्कूल बॉयज ओपन क्रिकेट चैंपियनशिप

कानपुर। केएसएस इंटरस्कूल बॉयज ओपन क्रिकेट चैंपियनशिप के तहत गुरुवार को खेले गए मुकाबले में द जैन इंटरनेशनल स्कूल ने गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल को 5 विकेट से हरा दिया। डीपीएस आजादनगर के मैदान में खेले गए मैच में गौरव मेमोरियल की टीम 15 ओवर में 8 विकेट पर मात्र 52 रन बना सकी। उसके लिए पुरुषार्थ श्रीने ने सर्वाधिक 9 और हर्षित निषाद ने 6 रन का योगदान दिया। जैन इंटरनेशनल के लिए यश पाठक ने 12 रन देकर 3 विकेट चटकाए। बाद में बल्लेबाजी करते हुए यश पाठक ने मात्र 17 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 30 रन की पारी भी खेली, जिसके चलते जैन इंटरनेशनल ने 11 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। गौरव के लिए मयंक मनी सिंह, आयुष कुमार ने 2-2 विकेट झटके। यश को उनके ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए में ऑफ द मैच चुना गया।

Leave a Comment