खाडेकर एकादमी को हराकर रोवर्स फाइनल में

 

  • फैज और कामिल की हाफ सेंचुरी, सचिन ने झटके 3 विकेट

कानपुर। पं. दिनेश मिला T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को पहला सेमी फाइनल मैच रोवर्स क्लब और खाडेकर एकादमी के मध्य खेला गया, जिसमें रोवर्स ने 76 रनों से जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

खाडेकर एकादमी के टास जीतकर रोवर्स को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया, जिसने निर्धारित 20 ओवरों में फैज अहमद की बहुमूल्य 71 और कामिल खान के 72 रनों की पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 194 का स्कोर खड़ा किया। शिवम उपाध्याय ने 31 पर 3 और हिमांशु ने 37 पर 3 विकेट लिए। जवाब में खाडेकर एकादमी महज 16 ओवरों में 118 रन पर सिमट गई। मुजममिल ने सर्वाधिक 62 रन बनाए। रोवर्स के गेंदबाज सचिन ने 16 रन पर 3 विकेट हासिल किए। रिषभ राय ने 25 पर 2 तो दीपक ने 21 पर 2 विकेट लिए। अयोजन सचिव संजय दीक्षित ने बताया कि अब दूसरा सेमीफाइनल कानपुर क्रिकेटर्स और विनर्स क्लीन के बीच पालिका स्टेडियम में शुक्रवार प्रातः 10 बजे से खेला जाएगा।

Leave a Comment