देवांश के शतक की मदद से कानपुर ग्रैंड्स ने एफसीए जूनियर को दी शिकस्त

 

कानपुर, 20 मार्च। कानपुर ग्रैंड्स ने अंबिका प्रसाद मेमोरियल डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग में देवांश श्रीवास्तव के शतक की मदद से एफसीए जूनियर को 23 रनों से शिकस्त दी। इस मुकाबले में देवांश श्रीवास्तव ने कानपुर ग्रैंड्स के लिए धमाकेदार शतक लगाकर मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब अपने नाम किया।

मैच में कानपुर ग्रैंड्स के लिए बल्लेबाजी करते हुए देवांश श्रीवास्तव ने शानदार 102 रन बनाए। इस पारी की मदद से कानपुर ग्रैंड्स ने 30 ओवर में 2 विकेट पर 200 रन बनाए। इसके जवाब में एफसीए जूनियर की टीम 29.1 ओवर में 177 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। एफसीए जूनियर के सिद्धार्थ पांडेय और आशीष राम ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और क्रमश: 53 रन और 35 रन का योगदान दिया। कानपुर ग्रैंड्स के लिए आर्यन सक्सेना 31 पर 4 और शशांक सिंह ने 35 पर 3 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया। वहीं शतकवीर देवांश श्रीवास्तव ने भी 13 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इस हरफनमौला खेल के लिए कानपुर ग्रैंड्स के देवांश श्रीवास्तव को मैच का प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Leave a Comment