कड़ी मेहनत और लगन से प्रतिभावान एथलीट बनीं सलोनी

 

  • सफलता का श्रेय माता-पिता और कोच अहाना मिश्रा को दिया
  • खेल के साथ-साथ पढ़ाई पर भी पूरा फोकस

लगातार कड़ी मेहनत और लगन का फल हमेशा मीठा ही होता है। इस कहावत को लखनऊ की सलोनी ने एक सफल फिटनेस माडल बनकर फिर साबित कर दिया है। प्रभावशाली प्रदर्शन करके फिटनेस मॉडलिंग चैंपियनशिप में पदक हासिल करने वाली सलोनी ने विशेष बातचीत में बताया कि जब वह दस साल की हुई तो वह दिल्ली चली गई। लखनऊ में प्रारंभिक शिक्षा के बाद दिल्ली में अपनी मौसी के घर पर रहकर बाकी की पढ़ाई पूरी की। शुरुआती दिनों में खो खो, थ्रो बाल और एथलेटिक चैंपियनशिप में हिस्सा लिया। दिसंबर,2018 में लखनऊ वापस आ गई। विद्यांत हिंदू पीजी कॉलेज से ग्रेजुएशन मेकर रही सलोनी ने बताया कि बचपन से पापा का बहुत स्पोर्ट रहा है। बाहर गेम खेलने जाने से कभी मना नहीं किया। 2023 से मैंने जिम जाना शुरू किया।सबसे पहले डायमंड कोर जिम में गई। इसके बाद मैं वेलनेस जिम में गई। जहां मुझे सुप्रसिद्ध फिटनेस माडल व जिम ट्रेनर अहाना मिश्रा, स्टार बाडी बिल्डर व जिम ट्रेनर अमर कुमार और कंचन मैम से हुई। अहाना और कंचन मैम से प्रभावित होकर हेल्थ, फिटनेस और जिम की बारिकियों को समझा। धीरे-धीरे मेहनत रंग लाई और अभी हाल में हुई तीन फिटनेस मॉडलिंग चैंपियनशिप में विभिन्न स्थानों पर रहते हुए पदक हासिल किए। मैं आज जो कुछ भी हूं, उसमें कोच अहाना मिश्रा और अमर कुमार का विशेष योगदान है। मैं अपनी सफलता का श्रेय इन दोनों के साथ ही अपने माता-पिता को देती हूं।

Leave a Comment