- साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा टेक्निकल ऑफिशियल्स के रूप में यूपी साइकिलिंग फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी आर. के. गुप्ता को भी नामित किया गया है
कानपुर, 20 मार्च। पंचकुला हरियाणा में 28 मार्च से 31 मार्च तक होने वाली नेशनल माउंटेन बाइक साइकिलिंग चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश साइकिलिंग टीम में कानपुर के भी तीन खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इन खिलाड़ियों में आचमन तिवारी, अविरल सिंह और राजवीर का चयन हुआ है। साथ ही इस चैंपियनशिप को आयोजित करने के लिए साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा टेक्निकल ऑफिशियल्स के रूप में यूपी साइकिलिंग फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी आर. के. गुप्ता को भी नामित किया गया है।
साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा इस महत्वपूर्ण चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश के प्रतिष्ठित खिलाड़ियों ने भी भाग लेने की पुष्टि की है। चैंपियनशिप के लिए चयनित खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों को उत्तर प्रदेश का पूरा समर्थन है और उन्हें विश्वास है कि वे अपने प्रदर्शन से राज्य का गौरव बढ़ाएंगे। उत्तर प्रदेश साइकिलिंग एसोसिएशन की ओर से इस चैंपियनशिप के लिए सम्पूर्ण तैयारियां की जा चुकी हैं और हमें यहां बेहतरीन प्रतियोगिता की उम्मीद है।
यूपी की टीम इस प्रकार है
पुरुष वर्ग –
1. अभिजीत कुमार, यू०पी०पी० 2. मुलायम यादव, चन्दौली
3. सत्यम कुमार, सहारनपुर
4. सागर कुमार, सहारनपुर
5. रंजीत, हरदोई
6. मुकुल करनवाल, सहारनपुर।
पुरूष वर्ग (23 वर्ष) –
1. अविरल सिंह, कानपुर
2. मोहित चहर, आगरा
3. आर्यन, मेरठ
4. वासु गौड़, मेरठ
जूनियर बालक वर्ग –
1. श्याम किशन, अयोध्या
2. आकाश वर्मा, ऐटा
3. आशुतोष कुमार, गाजियाबाद
4. आलोक कुमार, अम्बेडकर नगर
5. आशू मौर्या, अयोध्या
सब-जूनियर बालक वर्ग-
1. शिवम मौर्या, अयोध्या
2. देव मिश्रा, लखनऊ
3. अतुल चौधरी, शामली
4. प्रियांशु, लखनऊ
यूथ ब्वायज –
1. राजवीर, कानपुर
2. आचमन तिवारी, कानपुर
महिला वर्ग (सीनियर) –
1. मीना, शामली
2. चांदनी, सहारनपुर
3. अनीता मिश्रा, यू०पी०पी०
टीम ऑफिसियल –
1. विकास मिश्रा, लखनऊ-मैनेजर
2. अवधेश कुमार विश्वकर्मा, अयोध्या
3. सुजीत कुमार,
कानपुर-टेक्निकल कोच: आर०के० गुप्ता