विष्णु की गेंदबाजी से यूनीक स्पोर्ट्स ने संडे क्रिकेट लीग में की धमाकेदार शुरुआत

 

 

  • उद्घाटन मुकाबले में एस एस क्रिकेटर्स को 6 विकेट से दी पटखनी

KANPUR, 2 October: वीरेंद्र स्वरूप जी की स्मृति में डॉ. वीरेंद्र स्वरूप क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित संडे क्रिकेट सीजन 20 का उद्घाटन मैच डीएवी ग्राउंड पर बुधवार को खेला गया। यूनीक स्पोर्ट्स और एस एस क्रिकेटर्स के बीच यह मुकाबला लगभग एकतरफा रहा, जिसें यूनीक स्पोर्ट्स की टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल कर ली।

एस एस क्रिकेटर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन पूरी टीम 76 रन पर आलआउट हो गई। आमिन कुरैशी ने 29 रन बनाए, जबकि यूनीक स्पोर्ट्स के कप्तान विष्णु सिंह ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके। यूनीक स्पोर्ट्स के प्रेम ने नाबाद 25 रन बनाए और टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी। विष्णु सिंह को उनकी गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। इस प्रतियोगिता में कुल 14 टीमें खेल रही हैं।

संडे क्रिकेट लीग सीजन 20 प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक अमिताभ बाजपेई द्वारा किया गया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि डॉ. गयासुद्दीन, आईएम रोहतगी और वीरेंद्र शुक्ला ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान वरिष्ठ खिलाड़ी मो. याकूब, पंकज तिवारी, रवि सक्सेना, प्रदीप ओझा, माजिद इरशाद, दिलशाद, रामगोपाल शर्मा (पाइलट), बीएस निगम आदि लोग मौजूद रहे। आयोजन सचिव एहसान इमरान ने मेहमानों एवं खिलाड़ियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया।

Leave a Comment