- 13 स्कूलों के कुल 74 खिलाड़ियों की प्रविष्टि हुई सुनिश्चित
KANPUR, 2 October: मैनावती मार्ग स्थित जे एम डी वर्ल्ड स्कूल एवं कानपुर जिला स्विमिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय अंतर विद्यालय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल आगामी 4 अक्टूबर 2024 को किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में अभी तक 13 स्कूलों के कुल 74 खिलाड़ियों की प्रविष्टि सुनिश्चित हुई है। जिसमें 8 वर्ष, 10 वर्ष, 12 वर्ष और 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक एवं बालिका 25 मी०, 50 मी०, 200 मी० फ्री, बटर, बैक, ब्रेस्ट स्टाइल व रिले प्रतियोगिता में भाग लेंगे। यह जानकारी स्कूल की प्रधानाचार्य मलिका अरोड़ा ने दी। अधिक जानकारी के लिए स्कूल के क्रीड़ा अधीक्षक दिलीप श्रीवास्तव से संपर्क कर सकते हैं।