- जेएमडी वर्ल्ड स्कूल में केएसएस इंटर स्कूल रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन बालक वर्ग की प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
कानपुर, 31 अगस्त। जेएमडी वर्ल्ड स्कूल में चल रही दो दिवसीय केएसएस इन्टर स्कूल रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन बालक वर्ग की प्रतियोगिता 7 आयु वर्ग में संपन्न हुई, जिसमें विभिन्न स्कूलों के लगभग 139 बालकों ने हिस्सा लिया। ओवर आल चैंपियनशिप डॉ वीरेंद्र स्वरूप एजूकेशन सेंटर पनकी ने जीती। वहीं, दूसरे स्थान पर चौधरी हरमोहन सिंह हायर सेकंडरी स्कूल मेहरबान सिंह का पुरवा, जबकि तीसरे स्थान पर श्री राम एजुकेशन सेंटर पनकी रहा।
प्रतियोगिता ऑब्जर्वर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में दिव्या वाखले प्रधानाचार्या श्री सोने लाल पटेल हायर सेकंडरी स्कूल कानपुर उपस्थित रहीं। सभी प्रतियोगी बच्चों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। उन्होंने अपनी क्षमता और कुशलता को खेल के माध्यम से प्रदर्शित किया। प्रतियोगिता समाप्ति पर स्कूल प्रधानाचार्या मलिका अरोरा जी ने सभी विजेताओं को मेडल एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए। इस अवसर पर दिलीप श्रीवास्तव, राम,, अनुज, राहुल, राजेश शुक्ला आदि उपस्थित रहे।