- प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के 100 से भी अधिक खिलाड़ी कर रहे प्रतिभागिता
कानपुर, 3 अगस्त। जय नारायण विद्या मंदिर में शनिवार को दो दिवसीय विद्या भारती प्रांतीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। प्रतियोगिता में कानपुर नगर, कानपुर देहात, झांसी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, हमीरपुर, बांदा, खागा, महोबा, उरई फतेहपुर, बिन्दकी से आए हुए 100 से भी अधिक खिलाड़ी प्रतिभागिता करेंगे। प्रतियोगिता बालक और बालिका वर्ग के तहत अंडर 14, 17, 19 खिलाड़ियों के मध्य होगी। प्रांतीय बैडमिंटन प्रतियोगिता से खिलाड़ी चयनित होकर क्षेत्रीय विद्या भारती प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे जो की फतेहपुर में 8 और 9 सितंबर को आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता के द्वारा चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय विद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता (SGFI) में चयनित होकर जाएंगे। प्रतियोगिता संचालन में जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संतराम द्विवेदी, आशुतोष सत्यम झा (प्रतियोगिता संयोजक), अमर सिंह, शैलेंद्र, अमित दीक्षित उपस्थित रहे।