- प्रतियोगिता के दूसरे और अंतिम दिन जय नारायण विद्या मंदिर कानपुर के खिलाड़ियों ने 30 में से 13 स्थान अपने नाम किए
- चयनित होकर क्षेत्रीय विद्या भारती प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे जो की फतेहपुर में आठ नौ सितंबर को आयोजित होगी
कानपुर, 4 अगस्त। जय नारायण विद्या मंदिर में आयोजित दो दिवसीय विद्या भारती प्रांतीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे और अंतिम दिन जय नारायण विद्या मंदिर कानपुर के खिलाड़ियों ने 30 में से 13 स्थान अपने नाम किए। सेमीफ़ाइनल और फाइनल में बालक एवं बालिकाओं ने दमदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता से खिलाड़ी चयनित होकर क्षेत्रीय विद्या भारती प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे जो की फतेहपुर में आठ नौ सितंबर को आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता के द्वारा चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय विद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता ( SGFI) में चयनित होकर जाएंगे।
अंडर 14 बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर ऋषि राज तिवारी (जय नारायण), द्वितीय स्थान पर कार्तिक शुक्ल (जय नारायण), तृतीय स्थान पर यश कुमार सिंह (जुगल देवी), अंडर 14 बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर प्रांजुल पटेल (सरस्वती विद्या मंदिर उरई), द्वितीय स्थान पर अंशिका (सरस्वती विद्या मंदिर उरई), तृतीय स्थान पर राधा (सरस्वती विद्या मंदिर उरई), अंडर 17 बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर वंश यादव (जयनारायण), द्वितीय स्थान पर अथर्व कश्यप (जुगल देवी), तृतीय स्थान पर प्रशांत (सरस्वती विद्या मंदिर हमीरपुर), अंडर 17 बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर सिद्धि झा (जय नारायण ), अदिति मिश्रा (जय नारायण ), स्मिता कुशवाहा (जय नारायण ), अंडर-19 बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर संरेख चौरसिया (भानी देवी ,झांसी), द्वितीय स्थान पर रितिक यादव (जयनारायण विद्या मंदिर), तृतीय स्थान पर दिव्यांशु सोनकर (जय नारायण विद्या मंदिर), अंडर-19 बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर शुभी द्विवेदी (जुगल देवी), सलोनी कठेरिया (जयनारायण विद्या मंदिर), योगिता मिश्रा (जय नारायण विद्या मंदिर) रहे।
फाइनल एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रेम बाबू गुप्त (उपाध्यक्ष), रौनक भाटिया (समाजसेवी व्यवसायी), डा.संतराम द्विवेदी (प्रधानाचार्य), आशुतोष सत्यम झा (कार्यक्रम संयोजक) ने खिलाड़ियों को पुरस्कार, आशीष बचन, आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही साथ विद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय डॉक्टर ईश्वर चंद्रगुप्त की जन्म तिथि के अवसर पर विद्यालय की ओर से सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। प्रतियोगिता में कानपुर के विद्यालयों के अलावा झांसी फर्रुखाबाद ,बांदा हमीरपुर खागा उरई आदि से आए हुए खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया
प्रतियोगिता संचालन में डी पी सिंह (सचिव के डी बी ए), सौरभ श्रीवास्तव, आशुतोष सत्यम झा (प्रतियोगिता संयोजक), अमर सिंह, शैलेंद्र, अमित दीक्षित, सुधीर दीक्षित, यश तिवारी, आयुष पटेल, अमित त्रिपाठी, आशीष कुमार, रंजीत कुशवाहा, देवीशा यादव उपस्थित रहे।