उत्तर प्रदेश बना गोठिया कप फुटबॉल नेशनल चैंपियनशिप 2024 का विजेता

 

  • फाइनल में पुडुचेरी को 5 – 3 से हराकर जीता खिताब, प्रेरणा स्पेशल स्कूल कानपुर के कृष्ण अग्रवाल ने किया दमदार प्रदर्शन

कानपुर, 28 अप्रैल। 25 अप्रैल से 29 अप्रैल तक स्पेशल ओलंपिक भारत द्वारा ग्वालियर मे आयोजित गोठिया कप फुटबॉल नेशनल चैंपियनशिप 2024 मे उत्तर प्रदेश टीम ने पुडुचेरी को 5 – 3 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। प्रेरणा स्पेशल स्कूल कैंटोनमेंट बोर्ड कानपुर के कृष्णा अग्रवाल ने 3 गोल दागे और गाजियाबाद के अदीब ने 2 गोल किए। उनका साथ कानपुर के मोहमद बिलाल और नोएडा के गुलशन ने अच्छे से टीम को डिफेंड करके किया। इससे पूर्व, उत्तर प्रदेश ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए मध्य प्रदेश को 10 – 5 से हरा कर फाइनल मे प्रवेश किया था, जिसमे कानपुर कैंटोमैंट बोर्ड प्रेरणा स्कूल के कृष्णा अग्रवाल ने 6 गोल और गाजियाबाद के अदीब ने 4 गोल किए। 

उत्तर प्रदेश स्पेशल ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से कोच सत्येन्द्र सिंह यादव, कमल सिंह के नेतृत्व में टीम ने प्रतिभाग किया। कैंटोनमेंट बोर्ड मुख्य अधिशासी अधिकारी अनुज गोयल,  उपाध्यक्ष लखन लाल ओमार, एरिया डायरेक्टर स्पेशल ओलंपिक भारत उत्तर प्रदेश संजीव दोहारे, मनोज सिंह,  स्कूल प्रधानाचार्य डॉ. शिखा अग्रवाल, सीनियर फिजियोथैरेपिस्ट सुब्रतो भद्र ने खिलाड़ी और कोच को बधाई दी।

Leave a Comment