- कोच इरफान जमा खान के नेतृत्व में 2018 का इतिहास दोहराने से एक कदम दूर उत्तर प्रदेश की जूनियर फुटबॉल टीम
कानपुर। उड़ीसा के भुवनेश्वर में खेली जा रही जूनियर नेशनल फुटबॉल चेम्पियनशिप फॉर डॉ बी सी राय ट्रॉफी में बुधवार को उत्तर प्रदेश ने झारखंड के सेमीफाइनल मैच में 2-0 से हराकर धमाकेदार अंदाज में फाइनल में प्रवेश कर लिया। 2018 में भी उत्तर प्रदेश जूनियर नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप की विजेता रही थी। विजेता टीम के कोच इरफान जमा खान थे जो इस बार भी उत्तर प्रदेश टीम के कोच हैं। इस तरह अब उत्तर प्रदेश की टीम उनके नेतृत्व में एक बार फिर इतिहास दोहराने से एक कदम दूर है। उत्तर प्रदेश अपना फाइनल मैच 15 सितंबर को खेलेगी।
मैच शुरू होते ही दोनों टीमें छोटे-छोटे पास से एक दूसरे पर आक्रमण करने लगी, परंतु कोई भी गोल नहीं कर पा रही थी। ज्यादातर खेल मध्य ग्राउंड में हो रहा था। दोनों ही टीमे अटैक और डिफेंस शैली से खेल रही थीं। प्रथम हाफ की सीटी बजाने पर दोनों टीमें एक भी गोल नहीं कर सकीं. दूसरे हाफ का खेल शुरू होने पर उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी नई ऊर्जा और नई रणनीति के साथ ग्राउंड में उतरे और झारखंड के ऊपर आक्रमण करना शुरू कर दिया। परिणामस्वरूप उत्तर प्रदेश को 58 मिनट में मोहम्मद नदीम ने 30 गज से शानदार गोल कर 1-0 की बढत दिला दी। बढ़त के बाद उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी थ्रू पास एवं छोटे-छोटे पास से अटैक पर अटैक कर रहे थे। खेल के 74वें मिनट में निरंजन शाही ने गोलकर उत्तर प्रदेश की बढ़त को दोगुना कर दिया. अंतिम सिटी बजने पर उत्तर प्रदेश 2-0 से विजई रही और शानदार तरीके से उत्तर प्रदेश ने फाइनल में प्रवेश किया।