नेशनल बेंच प्रेस चैंपियनशिप के लिए 8 सितंबर को होगा यूपी टीम का चयन 

 

  • सोनीपत हरियाणा में महिला एवं पुरुष प्रतियोगिता 13 से 16 सितम्बर 2024 को होगी आयोजित
  • पावर हब जिम विकास नगर लखनपुर में सब जूनियर, जूनियर, सीनियर, मास्टर आयु वर्गों में चुनी जाएगी टीम

कानपुर, 2 सितंबर। 13 सितम्बर से 16 सितम्बर तक भारतीय पॉवरलिफ्टिंग महासंघ द्वारा बी एम इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी सोनीपत हरियाणा में आयोजित होने वाली नेशनल बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2024 में भाग लेने वाली उत्तर प्रदेश बेंच प्रेस टीम का चयन 08 सितंबर को पावर हब जिम विकास नगर लखनपुर (निकट HDFC बैंक) में किया जाएगा। टीम का चयन सब जूनियर, जूनियर, सीनियर, मास्टर आयु वर्गों में किया जायेगा। चयन ट्रायल सुबह 10 बजे से प्रारम्भ होगा। ट्रायल में भाग लेने के लिए खिलाडी मनीष मिश्रा 9450154087, अनिल कुशवाहा 9336658975, प्रकश बाजपेई 7007414914 से संपर्क कर सकते है। चयनित टीम 13.09.2024 को कानपुर से रवाना होगी। यह जानकारी उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव राहुल कुमार शुक्ला ने दी। 

 

Leave a Comment