- एथेंस ओलंपिक 2004 में भारतीय टीम की ओर से क्वार्टर फाइनल तक पहुंचें थे दिवाकर प्रसाद
कानपुर, 2 सितंबर। कानपुर एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव संजीव दीक्षित ने बताया कि पूर्व ओलंपियन मुक्केबाज दिवाकर प्रसाद का कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर संजीव दीक्षित व अजय सागर यादव द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया। दिवाकर प्रसाद की एथेंस ओलंपिक जो की ग्रीस में 13 अगस्त से 29 अगस्त 2004 में हुए थे उसमें वह भारतीय टीम का हिस्सा थे और वहां उन्होंने दो मुकाबले जीतने के बाद क्वार्टर फाइनल में हार गए थे। संजीव दीक्षित ने बताया कि ऐसे महान मुक्केबाज का आज हम लोगों ने माला पहना कर स्वागत किया। दिवाकर प्रसाद जी दिल्ली से राजधानी एक्सप्रेस में सवार होकर हावड़ा जा रहे थे l अजय सागर यादव जो वर्तमान में कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर डिप्टी सीटीआई पद पर है वह भी एक राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे हैं।उन्होंने लगातार 3 वर्षों तक बॉक्सिंग के ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी स्वर्ण पदक जीत का कानपुर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया था l टेलिफोनिक बधाई देने वालों में अनिल मिश्रा, हसन रजा जैदी, श्याम मिश्रा, अरुण शर्मा, वीरेंद्र त्रिपाठी, एसपी माहेश्वरी, सुरेश शिरोमणि, संजय गुप्ता, मनीष हजारिया, संजीव कटियार, अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज महेंद्र शिरोमणि, मुकेश झा, नरेंद्र प्रताप सिंह, आरती शर्मा, स्वाती वाजपेई, कीर्ति शर्मा आदि रहे।