- प्रतियोगिता में प्रदेश की महिला टीम ने द्वितीय और पुरुष टीम ने हासिल किया तीसरा स्थान
KANPUR, 19 September: 13 से 17 सितंबर तक सोनीपत हरियाणा में संपन्न हुई सीनियर नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 स्वर्ण, 5 रजत एवं 1 कांस्य पदक जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित किया। इस प्रदर्शन के साथ ही उत्तर प्रदेश की टीम ने महिला वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि पुरुष वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
उत्तर प्रदेश के लिए रियांशु राज (झांसी) ने 2 स्वर्ण पदक, लखविंदर (अलीगढ़), देवेन्द्र नथानी, इच्छा पटेल, स्वाति यादव (लखनऊ), रीता सिंह, शविका सिसोदिया (बरेली), अंशुधर मिश्र (कानपुर) ने भी स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। वहीं, रितिन सिंह, शशांक मिश्र, तपस्या गौतम (सभी कानपुर) ने रजत पदक एवं आदित्य अग्रवाल (कानपुर) ने कांस्य पदक जीता।
उत्तर प्रदेश पावर लिफ्टिंग टीम के शानदार प्रदर्शन पर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष उमेश शुक्ला, उपाध्यक्ष राजेश दीक्षित, रूमित सिंह सागरी, नीरज कुमार, मनीष मिश्र, धीरेन्द्र सिंह, राजधर, सौरव गौर, सुधांशु आर्य, राहुल तिवारी, जीशान, प्रकाश बाजपेई, मयंक गुप्ता, अंचित अग्रवाल ने टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। यह जानकारी उत्तर प्रदेश पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव राहुल कुमार शुक्ला ने दी।